इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 का तीसरा मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है
नयी दिल्ली : एसीसी टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 का तीसरा मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। अल अमारात के ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मौकाबले में भारतीय कप्तान तिलक वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पिछले सभी पांच संस्करण 50-50 ओवर प्रारूप में आयोजित किये गये थे। भारत ने 2013 में उद्घाटन संस्करण का खिताब जीता था जबकि श्रीलंका ने 2017 और 2018 में खिताब पर कब्जा जमाया था। वहीं इसके बाद के दो संस्करणों 2019 और 2023 में पाकिस्तान शाहीन्स ने जीत हासिल की थी।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे मैच
एशिया कप के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं। इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में फैंस फैंस फैनकोड ऐप, हॉट स्टार ऐप या वेबसाइट पर देखी जा सकती है।