नोएडा के एनआइआइटी इंस्टीट्यूट का मामला, छात्र-छात्राओं में गुत्मगुत्थी का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल
नोएडा: एनआइआइटी (नेशनल इंस्टीट्स्ट आफ इंफारमेशन टेक्नालाजी) में छात्रा को पीटने के वीडियो के वायरल होने के बाद ये संस्थान सुखिर्यों में है। छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को इसकदर पीटा कि छह लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। संस्थान के ये कैसे संस्कार हैं जो अपने विद्यार्थिंयों को पढ़ाई के बजाए लड़ाई का हुनर सिखा रहे हैं। अभिभावक तो बच्चों के ऊपर मोटी फीस खर्च कर इस सपने में बैठे हैं कि उनका बेटा-बेटी एक दिन नाम रोशन करेगा, लेकिन ऐसा नाम रोशन करेगा उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा। ये लड़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं उस दिन जरूर पछताएंगे जब अभिभावक बनेंगे और उनके हाथ से समय काफी पीछे निकल चुका होगा। यह सुनहरा समय इनके पढ़ने का है, लेकिन पढ़ाई न करके गुंडई पर अमादा हैं, ऐसे में ये न तो एक कैटेगरी के गुंडे बन पाएंगे और न ही अफसर। हां कुछ दिन बाद सड़क पर जरूर आ जाएंगे। इस संस्थान से अभी तक कोई डब्लूडब्लू ई चैंपियनशिप में फाइटिंग का खिताब तो नहीं जीत सका, फिर जोरअजमाइश किस लिए?