बच्ची को माँ से यह कहकर ले गया था की खिलाकर वापस छोड़ जाउंगा
लखनऊः एक दुष्कर्मी दरिंदे को आख़िरकार उसके कर्मों की सजा मिली और मासूम को न्याय। हरदोई ज़िले का ये मामला वर्ष 2020 का है। एक सगा ताऊ तीन वर्ष की मासूम को उसकी माँ से यह कहकर उठा ले गया कि खिलाकर छोड़ देगा, लेकिन इसके पीछे उसकी हैवानियत छिपी थी। अकेले में मासूम को ले जाकर हवस का शिकार बना डाला। आरोपित ईश्वर पाल को एडीजे मो. नसीम ने फांसी की सजा सुनाई है।

खून से लथपथ थी मासूमः
आरोपित घटना कर बच्ची को वापस लाया तो बच्ची खून से तर बतर थी।एक हफ्ते तक चले इलाज और सर्जरी के बाद किसी तरह बच्ची की जान बची। बच्ची की हालत इतनी गंभीर थी कि चिकित्सक को ऑपरेशन द्वारा अलग मलद्वार बनाना पड़ा था। आठ गवाहों की गवाही ईश्वर पाल को फांसी की सजा के नज़दीक ले गई।