रेड क्रॉस रोड की तरफ से दीवार फांद कर लोकसभा की ओर कूदा था
नयी दिल्लीः अति सुरक्षित माने जाने वाले संसद भवन की सुरक्षा में एक बार फिर चूक का मामला सामने आया है।शुक्रवार को एक संदिग्ध युवक दीवार फांद कर संसद भवन परिसर में कूद गया। यह युवक रेड क्रॉस रोड की तरफ से दीवार फांद कर लोकसभा की ओर परिसर में कूदा था।
कुछ कर्मचारियों ने उसे दीवार से कूदते हुए देख लिया था। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया, ग़नीमत रही युवक के पास कोई विस्फोटक नहीं था, नहीं तो भारी नुक़सान पहुंचा सकता था, सुरक्षा एजेंसियाँ उससे पूछताछ कर रहीं हैं।