घरेलू विवाद के दौरान पिस्टल से खौफनाक वारदात को दिया अंजाम
लखनऊः कानपुर में तैनात सिपाही सर्वेश रावत ने पत्नी नीरा को गोली मारने के बाद खुद पर भी फायर किया। घटना कृष्णानगर थाना क्षेत्र के आज़ादनगर में स्थित उसके घर की है।
सिर में गोली लगते ही पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सर्वेश क़ो ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सर्वेश वर्ष 2011 बैच का सिपाही है। घरेलू विवाद के चलते उसकी मानसिक स्थित बिगड़ गई और उसने ख़ौफ़नाक वारदात को अंजाम दे दिया। मौक़े पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।