खाने में थूकने वालों पर सरकार द्वारा जितनी नकेल कसी जा रही है उतने ही बढ़ रहे मामले
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार खाने में थूकने वालों पर नकेल कसने के लिए अध्यादेश लेकर आने वाली है। लेकिन फिर भी खाने में थूकने या किसी और तरह से गंदगी करने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में सामने आई गाजियाबाद की मेड की खाना बनाने की गंदी वीडियो वायरल होने के बाद अब बाराबंकी से एक और डर्टी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक शख्स थूककर रोटी बनाता दिखाई दे रहा है। जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
यह था मामला
पूरा मामला, बाराबंकी में रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सुढ़ियामऊ से जुड़ा है। जहां स्थित हाफिज जी होटल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां रोटी बनाने वाला एक शख्स रोटी बनाते वक्त उसमें थूकता दिख रहा है। जिसका विडियो दूर से एक व्यक्ति अपने फ़ोन के कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो को देखकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा भी है। हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई भी की है।