बांदा-टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई घटना
अमेठी: बांदा-टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग के मुरगिया गांव के पास एलपीजी टैंकर व कार में आमने-सामने ज़ोरदार टक्कर हो गई। घटना में कार सवार दारोगा बृज भूषण चतुर्वेदी की मौत हो गई, जबकि हेड कांस्टेबल संतलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे भर्ती कराया गया। घटना के बाद एलपीजी टैंकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गया। गैस का रिसाव होने लगा।
रिसाव को बंद करने के लिए रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया।दारोग़ा विद्युत चोरी निरोधक दल में तैनात थे। सोमवार की सुबह रायबरेली से कार्यालय ड्यूटी करने आ रहे थे। तभी जायस के मुरगिया गांव के एलपीजी टैंकर से भिड़ंत हो गई। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने कार सवार दारोगा व मुख्य आरक्षी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दारोगा की मौत हो चुकी थी।
हाईवे पर पलटे टैंकर से गैस रिसाव होने पर घटनास्थल के समीप स्थित मकानों को प्रशासन ने खाली कराया। वहीं गौरीगंज के टिकरिया स्थित भारत गैस के बाटलिंग प्लांट से रिसाव बंद करने के लिए रेस्क्यू टीम बुलाई गई।