खदरी रेलवे क्रासिंग के किनारे गड्ढे में औंधे मुंह पड़ा था शव
लखनऊ: बौनाभारी निवासी भाजपा नेता विनीत शुक्ला के भांजे ओम मिश्रा (16) की रविवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट हत्या की ओर इशारा कर रही है। रिपोर्ट में उसके सिर के पास किसी भारी वस्तु से प्रहार कर चोट की बात सामने आई है। घरवालों ने भी ओम के दोस्तों पर शक जताया है। पिता ने पहले ही घटना को संदिग्ध बताते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है। भाजपा नेता विनीत शुक्ल ने बताया कि इंस्पेक्टर जानकीपुरम से जाकर बात की, सोमवार को दोस्तों का ओम के परिवार से आमना-सामना कराने की मांग की है।
ये सवाल हत्या की ओर कर रहे इशाराः
- -अगर ओम को दो लोगों ने मिलकर ट्रेन के आगे फेंक दिया हो तब भी सिर पर चोट आ सकती है, घटना के समय दो ही दोस्त थे, जिनसे पुलिस ने अभी तक सख़्ती से पूछताक्ष नहीं की?
- -भैंसाकुंड पर ओम के अंतिम संस्कार के समय उसके दोस्तों के दो गुटों में जमकर मारपीट होना, कुछ तो है?
- -परिवार वालों के मुताबिक गले पर निशान और शरीर के अन्य हिस्सों पर रगड़ घसीटने से भी आ सकती है। यह भी हो सकता है कि ओम को जबरन घसीटकर ट्रेन के आगे फेंका गया हो?
- -क्राइम सीन का पुलिस द्वारा अब तक घटनास्थल पर रीक्रीएशन न करना भी सवाल उठा रहा है?
- -जानकीपुरम इंस्पेक्टर का इस मामले में बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट आए यह कहना कि ट्रेन के चपेट में आने से ओम की मौत हुई, फिर रविवार को घटनास्थल थाना मड़ियांव में बताने से कई सवाल उठ रहे हैं?
यह था मामलाः
बौनाभारी निवासी भाजपा नेता विनीत शुक्ला के भांजे ओम मिश्रा (16) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। शुक्रवार रात उनका शव लखनऊ-सीतापुर हाईवे किनारे रेलवे क्रॉसिंग के पास गड्ढे में औंधे मुंह पड़ा मिला था। गले पर निशान, सिर पर चोट और शरीर पर रगड़ थी। इस संबंध में रेस्टोरेंट संचालक नाना रामनरेश शुक्ला का कहना था कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे ओम घर में सबके साथ बैठकर चाय पी रहा था, तभी उसके फोन पर दोस्त प्रथम का फोन आया, चाय छोड़कर वह
अपनी मां को बताकर निकला कि दोस्त प्रथम व ऐश्वर्य से मिलकर दस मिनट में आ रहा है। दोस्तों का कहना है कि ओम के साथ पटरी पर बैठे थे, तभी ट्रेन आ गई और मोबाइल चेक करने के चक्कर में वह हादसे का शिकार हो गया।
उधर ओम के पिता मनीष मिश्रा ने जानकीपुरम थाने में तहरीर देकर घटना को संदिग्ध बताकर पूरे मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की है।
40 मिनट बाद आया दोस्तों का फोनः
मनीष मिश्रा का कहना है कि कहा है कि 40 मिनट बाद ऐश्वर्य का फोन आया और उसने बताया कि ओम ट्रेन की चपेट में आ गया है। मनीष ने बताया जब वह पहुँचे तो ओम अचेत अवस्था में पड़ा था। दोनों दोस्त वहीं मौजूद थे। ओम को मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।