मुंबई पुलिस की टीम और एसटीएफ़ पकड़े गए आरोपितों को लेकर मुंबई रवाना हुई, लारेंस विश्नोई गैंग ने ली थी हत्याकांड की जिम्मेदारी
बहराइच : अभिनेता सलमान खान के करीबी एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या के मामले में लारेंस विश्नोई के गैंग ने जिम्मेदारी ली थी। संबंधित मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच व यूपी एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कैसरगंज के गंडारा निवासी पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है। इससे पहले भी तीन आरोपित गंडारा से गिरफ्तार किया हैं। एसटीएफ मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ बहराइच पहुंची। टीम बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल आरोपितों की तलाश में नानपारा इलाके में पहुंची थी। हत्याकांड में शामिल रहे शिवकुमार उर्फ शिवा, अनुराग, आकाश श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी उर्फ ओम व अखिलेश प्रताप सिंह निवासीगण गंडारा को टीम ने घेराबंदी कर नानपारा के हांड़ा बसहरी इलाके से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि चार वाहनों से संयुक्त टीम लगातार जिले में सुबह से डेरा डाले हुए थी। सभी आरोपित नेपाल भागने की फिराक में थे। जिसकी सूचना मिलने के बाद संयुक्त टीम ने सभी को धर दबोचा। देर शाम नानपारा कोतवाली में पकड़े गए आरोपितों को अपनी सुपुर्दगी में लेकर टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई। इससे पहले भी कैसरगंज के गंडारा क्षेत्र से मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने धर्मराज कश्यप समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।