जीतू पटवारी ने कहा कि महिदपुर में एक कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के एक मंत्री के सामने पूर्व भाजपा विधायक के साथ मारपीट हुई
उज्जैन/भोपाल, संवाददाताः मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी एक मामले में सामने आए। उन्होंने उज्जैन जिले के महिदपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पूर्व विधायक के साथ कथित मारपीट मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे प्रकरण दर्ज करने के आरोप लगाए हैं। पटवारी ने उज्जैन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि महिदपुर में एक कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के एक मंत्री के सामने एक पूर्व भाजपा विधायक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। इस घटना के वीडियो वायरल हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लेकिन पुलिस ने वीडियो की जांच किए बगैर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज कर लिए।