ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ऐंठी रकम, पांच हजार जमा कराते ही अचानक बंद हो गया एप और फोन नंबर
लखनऊ: मड़ियांव थाना क्षेत्र में साइबर जालसाजों ने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ने के नाम पर बड़ा हाथ मारा है। जोड़ने के खेल में 4 लाख 70 हजार रुपये की ठगी कर ली। साइबर ठगों ने ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एल्पोजिक्स प्रो एप डाउनलोड कराया। इसके बाद शेयर ट्रेडिंग में पैसे जमा कराकर कुछ समय तक प्रॉफिट वापस किया। बाद में ग्राहकों से लाखों रुपये ऐंठ लिए। इस मामले में पीड़ित ग्राहकों की ओर से मड़ियांव पुलिस को तहरीर दी गई, जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही इस मामले में साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है।