50 किलो RDX से उड़ाने की धमकी देने के मामले में गोपेश की राजस्थान के धौलपुर से हुई गिरफ्तारी
लखनऊः आगरा एयरपोर्ट और कैंट रेलवे स्टेशन को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी देने वाला 10 वीं का छात्र निकला। पुलिंस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 50 किलो RDX से उड़ाने की धमकी दी थी, जिसके बाद लोग खौफ में आ गए थे। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को छात्र गोपेश को राजस्थान के धौलपुर से गिरफ्तार किया है। उसने के अहमद के नाम से 30 जुलाई को यूपी पुलिस को ईमेल भेजा था। के अहमद, गोपेश का पड़ोसी है। गोपेश ने पहले उसका फोन चुराया। फिर ईमेल किया।
बहन को इंस्टाग्राम पर परेशान किया तो पकड़वाने के लिए किया खेल और खुद फ़ंस गयाआरोपित छात्र का कहना है कि पड़ोसी के अहमद उसकी बहन को इंस्टाग्राम पर परेशान करता था। इसलिए उसको पकड़वाने के लिए ऐसा किया।यह था मामलाः तीस जुलाई को आगरा एयरपोर्ट और कैंट रेलवे स्टेशन को बुधवार शाम आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरे संदेश ने लोगों को सकते में डाल दिया था। खबर की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट और स्टेशन पर यात्रियों के साथ स्टाफ़ खौफ में आ गया।
पुलिस महानिदेशक के कक्ष में धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद प्रदेश पुलिस हरकत में आ गई। इस मामले में शाहगंज थाने में अज्ञात के ख़िलाफ़ एफ़आइआर दर्ज हुई है, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। धमकी के बाद आगरा एयरपोर्ट और कैंट स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।