आरोपी सोने की चेन व झुमका लेकर फरार पुलिस कर रही सीसीटीवी फ़ुटेज से तलाश
बाराबंकी, संवाददाताः शहर कोतवाली अंतर्गत एक भोली भाली महिला को टप्पेबाजों ने निशाना बनाया। आरोपी ने महिला को अपनी बातों में उलझा कर उसके कान के झुमके वह गले की सोने की माला लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद महिला को उसके साथ हुई ठगी का पता चला तो उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश सीसीटीवी के सहारे कर रही है। इसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि थाना सफदरगंज क्षेत्र के प्यारेपुर सरैया की निवासी ममता देवी अपने बच्चे के साथ गुरुवार को शहर में एक विवाह समारोह में शामिल होने आई थी। दूसरे दिन उसे आधार कार्ड बनाना था जिससे वह केंद्र पर पहुंची। जहां पर आवश्यक कार्य को संपन्न कर जब वह खाना खाने के लिए होटल की ओर जाने लगी तो इसी बीच उसे दो युवकों के रूप में शातिर टप्पेबाज मिल गए। जिन्होंने महिला को बहन कहकर उसे अपनी बातों में उलझाना शुरू कर दिया। प्लानिंग के तहत आरोपियों ने महिला को अपने बैग में पांच रुपए की नई नोटों की कई गड्डी दिखाई। जिसे देखकर महिला भ्रमित हो गई। फिर आरोपी दोनों युवक महिला को अपनी बातों में उलझा कर उससे कहा कि जमाना ठीक नहीं है मुझे कुछ दवाई लेनी है, बहन आप अपने जेवर उतार कर इसी बैग में रख लो। मैं अभी आता हूं तब तक आप होटल में खाना खाओ। महिला ने होटल में खाना खाने के बाद काफी देर इंतज़ार भी किया।