जिन किसानों की संपूर्ण भूमि अधिग्रहित हुई हो, उनके व्यापक हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है
गांधीनगर, संवाददाताः जिन किसानों की संपूर्ण भूमि अधिग्रहित हुई हो, उनके व्यापक हित में व राज्य की विभिन्न विकास परियोजनाओं के निर्माण में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि विकास परियोजनाओं में अपनी तमाम जमीन अधिग्रहित हो जाने तथा उस समय ‘किसान प्रमाणपत्र’ न प्राप्त करने के कारण जो किसान अधिकृत रूप से किसान नहीं रह गये, उन किसानों ने श्री पटेल के समक्ष ‘स्वागत’ ऑनलाइन जन शिकायत निवारण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अपनी यह समस्या प्रस्तुत की थी।