पिता और भाई के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
बाराबंकी, 11 नवम्बर 2024 – बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सरसंडा गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक दुल्हन ने शादी के कुछ ही हफ्तों बाद ससुरालवालों को धोखा देकर लाखों रुपये की नकदी और जेवरात चुराकर फरार हो गई। यह घटना मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सरसंडा गांव के निवासी गिरधर गोपाल के छोटे भाई भूपेंद्र शुक्ला के साथ घटी।
भूपेंद्र शुक्ला, जो मध्यप्रदेश के सिंध जिले में एक नौकरी करते थे, पिछले कुछ महीनों से एक युवती के संपर्क में थे। युवती ने उन्हें प्रेमजाल में फंसाया और धीरे-धीरे भूपेंद्र को शादी के लिए मनाया। इसके बाद दोनों ने 23 अप्रैल 2024 को लखनऊ में प्रेम विवाह किया। विवाह के बाद, भूपेंद्र और उनकी नई पत्नी सरसंडा गांव में रहने लगे।
दुल्हन ने शादी के बाद भूपेंद्र के परिवार के सभी सदस्यों का विश्वास जीत लिया, लेकिन शादी के महज दो महीने बाद ही उसके असली इरादे सामने आ गए। एक रात, जब घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे, दुल्हन ने अपने पिता अरविंद बहादुर सिंह चौहान और भाई अमन सिंह चौहान को घर बुला लिया। इसके बाद, तीनों ने मिलकर घर में रखी लगभग एक लाख रुपये की नकदी और परिवार के सभी जेवरात चुराए और फरार हो गए।
सुबह जब परिवार के सदस्य उठे, तो देखा कि घर में रखी नकदी और गहने गायब थे। भूपेंद्र और उनके परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मामला दर्ज कराया। मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर दुल्हन, उसके पिता अरविंद बहादुर सिंह चौहान और भाई अमन सिंह चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
इस घटना ने जिले में एक बार फिर प्रेमजाल और धोखाधड़ी की घटनाओं को लेकर लोगों को सावधान किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।