पीड़ित की शिकायत पर आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
बारबांकी, संवाददाताः जिले में थाना देवा अंतर्गत एक एक मासूम से शारीरिक शोषण का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक दुकानदार 12 वर्षीय बच्चे का शारीरिक शोषण करता नजर आ रहा है।
हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि संवाददाता पोर्टल नहीं करता है। लेकिन वायरल वीडियो में जो भी दिख रहा है वह शर्मनाक है। आरोप है कि वीडियो में नजर आ रहा 25 वर्षीय युवक फुरकान अली है। जोकि आस्ताना रोड पर सोहन हलवे की दुकान चलाता है। 15 सेकण्ड के वायरल वीडियो में फुरकान नाम का युवक दुकान के पिछले हिस्से में बच्चे के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता करता दिखाई पड़ रहा है। इसी बीच किसी ने मोबाइल फोन के कैमरे से इसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो किसने बनाया यह जानकारी अभी नहीं हो पाई है। वही मामले में प्रभारी निरीक्षक देवा ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई है। वायरल वीडियो एक महीने पुराना देवा मेला के दौरान का है। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर दिया गया है।