लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम विद्या मंदिर इंटर कालेज के मैदान में आयोजित किया जाएगा
अयोध्याः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपचुनाव को देखते हुए 19 सितम्बर को मिल्कीपुर (सु) विधानसभा का दौरा करेंगे। जिले में करीब एक सौ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।अधिकृत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकार्पण और शिलान्यास का यह कार्यक्रम विद्या मंदिर इंटर कालेज के मैदान में आयोजित किया जायेगा। यहां पर मुख्यमंत्री एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार भाजपा के हाथ यहां की सीट निकल गई। इसे देखते हुए पार्टी इस बार किसी भी प्रकार की चूक नहीं करेगी। विधानसभा उपचुनावों में पूरी ताक़त झोंकेगी।
योगी ने बारिश के बीच नमो प्लागथॉन को दिखाई हरी झंडी
वाराणसीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बारिश के बीच काशी से स्वच्छता पखवाड़ा ‘स्वच्छता ही सेवा’ का शुभारंभ किया। उन्होने नमो प्लॉगथान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता वॉलिंटियर्स को भी रवाना किया। ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिवस पर यह आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता का संदेश देते हुए झोला व ‘स्वच्छता ही सेवा’ टी-शर्ट भी लोगों को भेंट किया।