अवसाद में था, कई दिनों से था परेशान, विभागीय जांच में मौत का कारण होगा स्पष्ट
सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान ने ऐसा कदम उठाया कि हड़कंप मच गया। शनिवार को उसने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक सीआरपीएफ की 226 बटालियन का जवान विपुल भूयान ने कैंप के बाथरूम में जाकर घटना को अंजाम दिया। वह अचेत अवस्था में पड़ा था। गोली की आवाज सुनने के बाद विपुल के कुछ जवान साथी मौके पर पहुंचे और उसको तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।प्रारंभिक जांच में उसके अवसाद में होने की बात सामने आई है। विभागीय जांच में उसके मौत का कारण स्पष्ट होगा।