रायबरेली की सीमा में बिना डीएम-एसपी को बताए पहुंचे और सीएचसी पर मारा छापा
रायबरेली: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को अचानक बछरावां सीएचसी में छापेमारी की। इस छापेमारी की खास बात यह रही कि सीएमओ को भी सूचना तक नहीं दी गई। जिले में बृजेश पाठक बिना डीएम और एसपी को सूचना दिए दाखिल हुए। बृजेश पाठक को अचानक सीएचसी में देखकर स्टाफ के हाथ पांव फूल गए। यहां लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि डाक्टर समय से बैठते नहीं और सभी जरूरी दवाएं भी मरीजों को नहीं मिल पाती।
डॉक्टरों और स्टाफ की हाजिरी देखने के साथ दवाओं का रजिस्टर चेक किया। सभी को सामने खड़ा करके एक-एक की हाजिरी ली। 41 में से 11 डॉक्टर व स्टाफ के कर्मचारी गैरहाजिर मिले, जिसपर बृजेश पाठक ने जमकर फटकार लगाई। साथ ही डॉक्टरों के पेंच केस। कहा कि मरीजों के इलाज में खिलवाड़ की तो सख्त कार्रवाई होगी। सीएचसी की सभी व्यवस्थाएं सुधारने के जल्द से जल्द निर्देश दिए।
गंदगी और अवैध पार्किंग पर फटकार: सीएचसी में गंदगी और अवैध पार्किंग मिलने पर बृजेश पाठक ने स्टाफ की जमकर फटकार लगाई। साथ ही स्टाफ कर्मचारियों को समय से आने के निर्देश दिए।