आग में जलकर चंद मिनटों में ही हुई प्रेमलाल की मौत
संभल,संवाददाता : संभल के थाना असमोली इलाके में ईंट भट्ठे की दहकती आग में कूदकर अमेठी के प्रेमलाल (26) ने जान दे दी। अन्य मजदूरों ने जब तक बचाने का प्रयास किया तब तक मजदूर जलकर खाक हो गया। मंगलवार की देर शाम प्रेमलाल अपने अन्य मजदूर साथियों के साथ ईंटों को पकाने के लिए ईंधन डाल रहा था। अचानक प्रेमलाल ईंट भट्टे की चिमनी के पास बने होल के पास पहुंचा और ढक्कर उठाकर जलती आग में कूद गया। प्रेमलाल के आग में कूदने की घटना से हड़कंप मच गया। ईंट भट्ठे की आग में जलकर चंद मिनटों में ही प्रेमलाल की मौत हो गई। बुधवार की सुबह ईंट भट्ठे के स्वामी के साथ पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने अंदर से मजदूर की हड्डियों को बाहर निकलवाया। पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकठ्ठा किए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी।