पुलिस लिखित शिकायत का कर रही इंतजार
सूरतगंज-बाराबंकी,संवाददाता : क्षेत्र में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में मांस-मछली की खुले में बिक्री को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने विरोध दर्ज कराया और मांस-मछली की बिक्री कर रहे दुकानदारों को दुकान न लगाने की सख्त चेतावनी दी। इस घटनाक्रम के दौरान बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बिहुरा चौराहे पर लगे साप्ताहिक बाजार में खुलेआम मांस-मछली की बिक्री हो रही थी। आसपास के लोगों ने इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल के तहसील अध्यक्ष सत्यम जोशी को सूचित किया। सूचना मिलने पर जोशी के नेतृत्व में बजरंग दल के एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता बाजार पहुंचे और दुकानदारों को दुकानें हटाने के लिए कहा। इस दौरान सत्यम जोशी ने बताया कि बाजार में खुले में मांस-मछली की बिक्री हो रही थी, जिससे पास स्थित देवस्थान और स्थानीय निवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने विक्रेताओं को चेतावनी दी कि यदि आगे से मांस-मछली की बिक्री जारी रही। तो पुलिस को लिखित शिकायत कर कठोर कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी ।