सादगी भरी सुंदरता ने मोनालिसा को रातों-रात सोशल मीडिया पर बना दिया स्टार
प्रयागराज,संवाददाता : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में माला बेचने आई इंदौर की महिला मोनालिसा ने अपनी खूबसूरती से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से आईं मोनालिसा, अपने परिवार के साथ रुद्राक्ष और मोतियों की माला बेचने महाकुंभ पहुंची थीं, लेकिन उनकी कत्थई आंखों और सादगी भरी सुंदरता ने उन्हें रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया। मोनालिसा के वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गईं, जिससे लोगों की भीड़ उनके पास लगातार पहुंचने लगी। इस बढ़ती भीड़ के कारण मोनालिसा अपना काम ठीक से नहीं कर पा रही थीं, और उनकी स्थिति से परेशान होकर उनके पिता ने उन्हें वापस घर भेजने का फैसला लिया। मोनालिसा की बहन विद्या ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, “लोगों की भीड़ के कारण मोनालिसा अपना माला बेचना नहीं कर पा रही थी। हर जगह लोग उसकी फोटो और वीडियो लेने के लिए उसके पीछे दौड़ते थे, जिससे वह परेशान हो गई और घर वापस भेज दिया गया।” इस अप्रत्याशित घटना ने महाकुंभ में मेला देखने आए श्रद्धालुओं के बीच एक नया चर्चा का विषय जन्म लिया है।