ईयर फोन लगाकर सुन रहे थे आशिकी फिल्म के गाने, दो की मौत, एक ने नहीं लगाई थी लीड बच गई जान
अमेठीः दो युवकों को ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर पुरानी आशिक़ी फिल्म के सुपरहिट गाने सुनना भारी पड़ा। अचानक ट्रेन आई और दोनों को काटकर चला गई। उनके साथ एक एक और युवक लीड नहीं लगाए था, जिससे उनकी जान बच गई। अमेठी के ऐंथी गांव में संतोष मिश्र के वहां सीतापुर के तंबौर निवासी प्रमोद यादव और लखीमपुर के खमरिया निवासी राकेश व रोहित विश्वकर्मा मकान के निर्माण कार्य में गए थे। शनिवार को तीनों अमेठी के बनी क्रासिंग की ओर जा रहे थे, तभी ट्रेन के चपेट में आ गए। उनके मोबाइल फोन मिले, जिनमें आशिक़ी के गाने चल रहे थे। घटना में राकेश की जान बच गई, जबकि प्रमोद और रोहित की मौत हो गई।