राजफाशः लखनऊ-सीतापुर हाईवे किनारे मनवा चौराहे के पास रेलवे क्रॉसिंग के पीछे दिल दहला देने वाली वारदात, जंगल से बरामदगी
सीतापुरः अटरिया के देवीपुर गांव से पंद्रह दिन पहले लापता युवती का कंकाल मिला है। प्रेमी बहलाफुसलाकर ले गया और हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया था। अटरिया पुलिस ने रविवार को वारदात का राजफाश करते हुए हत्यारोपित को गिरफ्तार किया है। अटरिया थाना प्रभारी रोहित दुबे के मुताबिक पकड़ा गया हत्यारोपित धरावां नई गढ़ी निवासी समीर पुत्र शरीफ है। सरीफ ने नौ अगस्त को युवती को फोन कर बुलाया फिर मनवा चौकी के पास जंगल में ले गया। इसके बाद उसका फोन पटककर तोड़ दिया। युवती की जमकर पिटाई की फिर गला दबाकर हत्या कर दी।
शक में ले ली जानः
अटरिया पुलिस के मुताबिक युवती ने सरीफ को फोन करना बंद कर दिया था। उसे शक था कि युवती किसी दूसरे से बात करती है। इसलिए आरोपित युवती को बहलाफुसलाकर ले गया और उसकी हत्या कर दी। युवती कपड़ों की सिलाई करके गुजर बसर करती थी।
ऐसे हत्यारोपित के क़रीब पहुंची पुलिसः
युवती के लापता होने के बाद एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने तफ़्तीश शुरू की। हत्यारोपित सरीफ ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मदद और युवती को खोजने का नाटक किया। एक दूसरे लड़के द्वारा हत्याकर जंगल की ओर इशारा किया। जिसके बाद पुलिस ने जब सीडीआर (कॉल डिटेल रिकार्ड) निकलवाया तो हतप्रभ रह गई, सरीफ ने ही युवती को फोन कर बुलाया था, घटनास्थल पर उसकी लोकेशन भी मिली।
डीएनए रिपोर्ट का इंतजारः
कंकाल का पोस्टमार्टम और डीएनए कराया जा रहा है, युवती के साथ दुष्कर्म की भी आशंका है। रिपोर्ट आने के बाद काफी अनसुलझी बातों से पर्दा उठेगा। डीएनए रिपोर्ट से यह भी स्पष्ट होगा कि कंकाल युवती का ही है।
लापरवाही भी आई सामनेः
युवती नौ अगस्त को लापता हुई। उसके पिता ने 13 अगस्त को पुलिस को सूचना दी। मुकदमा दर्ज करने में पुलिस को दस दिन लग गए। 23 अगस्त को युवती के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई। घटना के बाद से युवती के घरवालों का बुरा हाल है।
राजफाश करने वाली टीमः
वारदात का राजफाश करने में दारोगा अवनीश कुमार, मुख्य आरक्षी महेश पाल, दीपा मौर्या, आकांक्षा चौधरी, सिपाही शेखर सिंह हैं।