लखनऊ से मैलानी तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के चपेट में आने से हुआ हादसा
सीतापुर/ लखीमपुरः सीतापुर के दंपति को ढाई साल के दुधमुँहे बेटे के साथ रेलवे ट्रैक पर रील बनाना भारी पड़ा। वह रील में इतना तल्लीन थे कि लखनऊ की ओर से अचानक पैसेंजर ट्रेन आ जाने से उन्हें संभलने का मौक़ा तक नहीं मिला। पति/पत्नी के साथ उनका ढाई साल का बेटा भी ट्रेन के चपेट में आकर कट गए। एक रील की सनक ने पलभर में पूरा परिवार साफ कर दिया।
लखीमपुर पुलिस ने रील बनाने के दौरान उनकी मौत की पुष्टि की है। सीतापुर के लहरपुर निवासी मोहम्मद अहमद अपनी पत्नी नाजनीन व ढाई साल के बेटे अरकम के साथ बाइक से निकले। वह ओयल- लखीमपुर रेलवे ट्रैक पर बने पुल पर पहुंचे और रील बनाने के लिए बढ़े। पुल के नीचे बाइक खड़ी कर दी। पुल पर चढ़कर रील बनाने लगे। तभी लखनऊ-मैलानी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन रेलवे ट्रैक पर देखकर पति-पत्नी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन तब वह बेटे संग ट्रेन के चपेट में आ गए। तीनों 40 मेला देखने निकले थे और यहां अपने एक रिश्तेदार के साथ रुक गए थे।