दिनदहाड़े धारदार हथियार से गला रेतकर कर दी गई थी हत्या, पुलिस जल्द कर सकती है हत्यारोपितों को बेनक़ाब
सीतापुरः बौनाभारी गांव निवासी शिवबरन मिश्रा के बेटे सगुन मिश्रा (24) की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या के मामले पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। करीबी रिश्तेदार पुलिस हिरासत में हैं, सगुन की पड़ोसी रिश्तेदार मां-बेटी भी पूछताछ की जा रही है। आशनाई, रंजिश, घर-जायदाद समेत सभी पहलुओं को पुलिस खंगालने में जुटी है। सीओ सिधौली ने जल्द वारदात के राजफ़ाश का दावा किया है। उधर मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवारजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। सगुन हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं।ग्रामीण भी करीबी रिश्तेदारों पर शक जता रहे हैं।
यह था मामला…
सिधौली कोतवाली इलाक़े के मनवा से बौनाभारी जाने वाले मार्ग के किनारे कनकोहरे के पेड़ के पास सोमवार को खून से लथपथ शव पड़ा मिला था। घटनास्थल सीतापुर-लखनऊ हाईवे के करीब ही है। सिधौली और अटरिया दो थानों की सीमा क्षेत्र में हत्या की वारदात हुई और पुलिस को भनक तक न लगी थी। पुलिस सोती रही और बदमाश हाईवे किनारे वारदात को अंजाम देकर भाग निकले थे। इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था की भी पोल खोल दी।