चंडीगढ़ से प्रयागराज जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस लालगंज रेलवे स्टेशन पर पौन घंटे तक खड़ी रही
रायबरेलीः लालगंज कस्बे में बछरावां रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर अचानक एक पिकअप का एक्सल टूटने से वाहन फंस गया। इससे चंडीगढ़ से प्रयागराज जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस रोक दी गई। यह गाड़ी लालगंज रेलवे स्टेशन पर करीब पौन घंटे तक खड़ी रही। ट्रैक पर फंसे वाहन को निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। क्रेन की मदद से वाहन हटाया गया, तब रेलवे यातायात बहाल हुआ और ट्रेन रवाना हुई। सामान से लदा हुआ एक पिकअप वाहन बछरावां की ओर जा रहा था। रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था, तभी अचानक ट्रैक के बीच वाहन का एक्सल टूट गया। पहले तो वाहन चालक ने उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन काफी कोशिश के बाद भी सफलता नहीं मिली। इसी बीच ऊंचाहार एक्सप्रेस लालगंज स्टेशन पर पहुंच गई, लेकिन रेलवे ट्रैक पर वाहन फंसा होने से ट्रेन को रोकना पड़ा।
काफी जद्दोजहद के बाद भी पिकअप को बाहर करने में कामयाब नहीं हो सके तो क्रेन मंगानी पड़ी। क्रेन की मदद से पिकअप को ट्रैक से हटाकर क्रॉसिंग से बाहर किया गया। क्रॉसिंग बंद करने के बाद ऊंचाहार एक्सप्रेस रवाना हुई। स्टेशन अधीक्षक कौशलेंद्र शुक्ला ने बताया कि रेलवे ट्रैक से वाहन हटाकर ट्रेन को आगे भेजा जा सका।