टोल बूथ के कर्मियों ने वाहन का शीशा तोड़ दिया और सवारियों से भी मारपीट की
लालगंज (रायबरेलीः कोतवाली क्षेत्र के ऐहार गांव स्थित टॉल प्लाजा के कर्मचारियों पर एक टैक्सी चालक ने मारपीट का आरोप लगाया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। कस्बे के शांति नगर मोहल्ला निवासी बउवा गुप्ता ने बताया कि वह अपने मैजिक वाहन में सवारियां बैठाकर जा रहा था। जैसे ही वह ऐहार टॉल बूथ पर पहुंचा वहां मौजूद कर्मचारियों ने दो दिन पहले का टॉल टैक्स न देने की बात कहकर उसके साथ मारपीट की।
पीड़ित ड्राइवर ने बताया कि टोल बूथ के लोगों ने उसके वाहन का शीशा तोड़ दिया। वाहन में बैठी सवारियों से भी मारपीट की। आरोप है कि टॉल के लोग अन्य वाहन चालकों के साथ अन्याय कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। चालक बिना टोल दिए भाग रहा था, तो कर्मचारियों ने उसे रोककर हाथा पाई की है। सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की जा रही है।