पुण्यतिथि पर बोली कांग्रेस, पार्टी का हर कार्यकर्ता स्वतंत्रता सेनानियों का करता है सम्मान
रायबरेली,संवाददाता : महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और भारत रत्न खान अब्दुल गफ्फार खान की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि देश की आजादी में अब्दुल गफ्फार खान साहब का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके संघर्ष और बलिदान की वजह से आज भारत गुलामी की जंजीरों से मुक्त है। जिला प्रवक्ता महताब आलम ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्तमान समय में आरएसएस प्रमुख और भाजपा नेताओं द्वारा 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी को नकारा जाता है। यह उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों का अपमान है जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी। “स्वतंत्रता दिवस” पर सवाल उठाना और उसे न मानना देशद्रोह है। कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करता है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से हाजी इलियास, विजयशंकर अग्निहोत्री, प्रवक्ता महताब आलम, आशीष द्विवेदी, अभय त्रिवेदी, सूर्यकुमार बाजपेई, मनोज मिश्रा, प्रमोद त्रिपाठी, शिवानंद मौर्या, संजीव शुक्ला, मो. सरताज, हाजी उस्मान, प्रमोद कुमार बाजपेई, कामता नाथ सिंह, मनोज त्रिवेदी, महेश्वर सिंह, पोलू, अंकुर सिंह चौधरी, अमित मिश्रा, प्रमोद कुमार अवस्थी, बैजनाथ दीक्षित सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।