अंतिम समय पहली पत्नी ही आई काम उसकी तहरीर पर दूसरी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल
रायबरेलीः पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने वाले पति को दूसरी पत्नी ने ही गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना का राजफाश पुलिस ने किया तो सभी दंग रह गए, जिसमें पहली पत्नी की तहरीर पर दूसरी पत्नी के खिलाफ अभियोग दर्ज करके उसको जेल भेजा है।सलोन थाना के गांव उमरी निवासी नरसिंह का शव चारपाई में संदिग्ध परिस्थतियो में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।जिसको लेकर उसकी छानीबन थाना प्रभारी के द्वारा किया गया।जिसको लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नरसिंह अपनी पहली पत्नी के रहते विगत आठ वर्ष से दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था।जिसमें शराब के नषे में प्रताड़ित व जेवरात एवं संपत्ति की लालच में दूसरी पत्नी के द्वारा चारपाई में सोते दौरान गलाघोंटकर हत्या कर दिया गया था।जिसमें पहली पत्नी पुष्पा की तहरीर पर दूसरी पत्नी विमला के खिलाफ संबंधित धारा में अभियोग दर्ज करके विमला को गिरफ्तार कर मंगलवार के दिन जेल भेज दिया गया है।