शौचालय साफ न मिलने पर जताई नाराजगी और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की दी नसीहत
रायबरेली,संवाददाता : ऊंचाहार नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को महानिदेशक परिवार कल्याण डा. सुषमा सिंह ने निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत देखी और ब्लड स्टोर यूनिट को जल्द चालू कराने को कहा। महानिदेशक मंगलवार की दोपहर लखनऊ से प्रयागराज जा रही थीं। इस दौरान वह सीएचसी पहुंच गईं। वह सबसे पहले प्रसव वार्ड पहुंची जहां प्रसव के बाद भर्ती नवजात शिशु को देखा। शिशु की मां से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। वहीं प्रसव के लिए महिला वार्ड में भर्ती प्रसूताओं से मिलने वालीं स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। मरीजों से खाने की गुणवत्ता के बारे में जाना। मरीजों ने खाना अच्छा व सही समय पर मिलने की बात बताई। वार्डों की साफ सफाई देखी। शौचालय साफ न मिलने पर नाराजगी जताई और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की नसीहत दी। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डा. मनोज शुक्ला को सीएचसी में नवनिर्मित ब्लड स्टोर यूनिट को चालू करने व नमूनों की जांच में लापरवाही न करने का निर्देश दिया।