निपुण लक्ष्यों को पूरा करने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का किया गया समापन
रायबरेली,संवाददाता : खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को रोहनिया बीआरसी में जनवरी 2025 की बीईओ हेडमास्टर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे, जहां बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा, बीईओ रोहनिया ने ‘स्टार टीचर ऑफ द मंथ’ पहल की शुरुआत की, जिसके तहत शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। बैठक में डॉ. सत्य प्रकाश यादव ने निपुण भारत मिशन पर चर्चा की और निपुण डैशबोर्ड के माध्यम से विद्यालयवार समीक्षा की। उन्होंने 10 फरवरी को आयोजित होने वाले नेशनल डी वर्किंग डे के दौरान शत-प्रतिशत लाभार्थियों को एलबेन्डाजाल टैबलेट वितरित करने की योजना बनाई। एआरपी विनोद कुमार तिवारी ने संदर्शिका आधारित शिक्षण, शिक्षक डायरी, ट्रैकर और शिक्षण अधिगम सामग्री के नियमित उपयोग पर चर्चा की। एआरपी अनुराग वर्मा ने आगामी निपुण एसेसमेंट और विद्या प्रवेश कार्यक्रम 2025 की तैयारियों पर जानकारी दी।
बैठक के अंत में, शत-प्रतिशत छात्र उपस्थिति के लिए प्राथमिक विद्यालय छिपिया की प्रधानाध्यापक रेखा सिंह और ‘स्कूल ऑफ द मंथ’ के लिए अखिलेश कुमार तिवारी, विकास शुक्ला, यति राज सिंह, मोहम्मद अनवर, आशीष कमल, संदीप सिंह, कुलश्रेष्ठ सिंह और विवेक यादव को सम्मानित किया गया। ‘स्टार टीचर ऑफ द मंथ’ के तहत विनय कुमार मिश्रा, शुभा तिवारी, शिवनाथ यादव, नीतू सिंह कुशवाहा, मंजू यादव, अमित कुमार शुक्ला, राजेश कुमार सिंह, राम शरण, रोहिणी शुक्ला, मनीष प्रताप सिंह, गौरव कुमार पांडेय और भानु प्रताप को सम्मानित किया गया। शिक्षक हंसराज को ब्लाक पत्रिका ‘संकल्प सृजन’ के लिए पब्लिशर अवार्ड भी दिया गया। बैठक के अंत में निपुण लक्ष्यों को पूरा करने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।