मां सरस्वती की पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ

महराजगंज,रायबरेली,संवाददाता : गुरुवार को पीएम श्री में चयनित परिषदीय विद्यालय कुबना में वार्षिकोत्सव एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी सचिन यादव और खंड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वहां उपस्थित सभी का मन मोह लिया। उपजिलाधिकारी सचिन यादव ने बच्चों को ‘अपनी मंजिल पर्वत की ऊंचाई है’ गीत के माध्यम से एक दिशा प्रदान की और बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव ने अभिभावकों को बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंत में, खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कुबना पूनम सिंह, एसएमसी अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, प्रधानाध्यापिका प्रेमलता देवी, सहायक अध्यापिकाएं पूजा सिंह, अंजुलता अर्चना वर्मा, शालिनी पांडे, अंजू सिंह, मधुबाला, अरुणिमा श्रीवास्तव, लक्ष्मी शंकर, वीरेंद्र कुमार और समस्त बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।