दीपक नमकीन की दुकान और गोदाम पर छापा मारा
रायबरेलीः जिले में नमकीन की गुणवत्ता जांचने का अभियान शुरू हुआ। नगर के अलावा दरीबा और लालगंज क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग (एफएसडीए) की टीम ने नमकीन के नौ नमूने भरे। शहर की सब्जी मंडी चकअमदपुर में करीब 50 किलो संदिग्ध नमकीन को सीज किया गया। टीमों ने नमकीन के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है।खाद्य सुरक्षा अधिकारी सौरभ उत्तम और हरेंद्र सिंह की टीम ने शहर के सब्जी मंडी चकअहमदपुर स्थित दीपक नमकीन की दुकान और गोदाम पर छापा मारा। नमकीन की गुणवत्ता अच्छी न मिलने पर 50 किलो से अधिक नमकीन को सीज कर दिया। नमकीन के दो नमूने भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। सदर तहसील के दरीबा में प्रकाश नमकीन, लक्ष्मी नमकीन के यहां एक-एक और तेजस्वी नमकीन के यहां से नमकीन के दो नमूने भर गए।लालगंज में तिवारी नाश्ता भंडार, गरिमा नमकीन और घुरवारा नमकीन के यहां से भी एक-एक नमकीन का नमूना भरा गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खाद्य आयुक्त के आदेश पर अभियान शुरू हुआ है। नमकीन के नौ नमूने भरे गए हैं। संदिग्ध प्रतीत होने पर करीब 50 किलो नमकीन सीज की गई है। नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।