उद्देश्य देश के लिए एक स्वस्थ भविष्य का सृजन करना
नई दिल्ली : रन फॉर जीरो हंगर इनिशिएटिव के तहत वेदांता के कर्मचारियों और बिजनेस पार्टनर्स के लिए वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन (वीडीएचएम) 2024 का शुभारंभ किया गया, जिसकी शुरुआत प्रिया अग्रवाल हेब्बर, चेयरपर्सन, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, वेदांता लिमिटेड के नेतृत्व में की गई। इस दौरान, मशहूर अभिनेता और फिटनेस आइकॉन मिलिंद सोमन भी शामिल रहे, जिन्होंने वेदांता की सामाजिक प्रभाव पहल, अनिल अग्रवाल फाउंडेशन (आफ) के माध्यम से भारत में भूख से लड़ने और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने के लिए वेदांता की प्रतिबद्धता का समर्थन किया। रन फॉर जीरो हंगर) इनिशिएटिव का उद्देश्य देश के लिए एक स्वस्थ भविष्य का सृजन करना है।