अपरहण जैसे मामलों में शामिल थी खिड़की की जाली काटकर भागने वालीं तीनों किशोरी
पीलीभीत : उत्तरप्रदेश के पीलीभीत के जिला अस्पताल परिसर में स्थापित सखी वन स्टॉप सेंटर से गुरुवार रात तीन नाबालिग किशोरियां खिड़की तोड़कर फरार हो गईं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो किशोरीयों को पकड़ लिया I नगर कोतवाली पुलिस के अनुसार सखी वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षा के लिए पुलिस और स्टाफ की तैनाती की गयी है। कल देर रात तीन किशोरी सेंटर के पीछे की एक खिड़की को तोड़कर भाग गई। इस घटना की जानकारी स्टॉफ से मिलने पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी और फरार दो नाबालिग किशोरी को पकड़ लिया।
वन स्टॉप सेंटर ऐसे केंद्र हैं जो किसी भी पुलिस मामले से संबंधित महिलाओं को अस्थायी आश्रय सहित कई तरह की सेवाएं प्रदान करते हैं। ओएससी केंद्र की प्रभारी तृप्ति मिश्रा के अनुसार बृहस्पतिवार रात सेंटर पर सिपाही आराधना पांडेय के साथ दो होमगार्ड जवानों की ड्यूटी थी। खाना खाने के बाद लड़कियों को कमरे में अंदर कर महिला सिपाही ने प्रतिदिन की तरह ताला डाल दिया था। देर रात तीन किशोरियों ने कमरे की खिड़की की जाली को सब्जी बनाने वाले बड़े चम्मच से काट दिया और भाग गईं।
जानकारी के मुताबिक भागने वाली किशोरियों में एक सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव और दूसरी बीसलपुर क्षेत्र की हैं। दोनों पहले अपहरण के मामले में शामिल थीं। तीसरी किशोरी बिलसंडा क्षेत्र की वाली है। कमरे में मौजूद तीन अन्य किशोरियों की आंख खुली तो उसने महिला सिपाही को इसकी सूचना दी और उसने अधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक चतुर्वेदी ने महिला थानाध्यक्ष के साथ ‘वन स्टॉप सेंटर’ पहुंचकर जांच की। सीओ ने बताया कि दो लडकियां बरामद कर ली गयी हैं और तीसरी की तलाश जारी है।