पांच दिन के भीतर घटना को अंजाम देने का दावा करने वाले को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दबोचा…
लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार पांच दिन के अंदर बम से उड़ाने की धमकी इंटरनेट मीडिया पर मिली। धमकी देने वाला एलएलबी छात्र निकला, पुलिस ने उसे प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपित अनिरुद्ध पांडेय ने बताया कि उसने अपने आप को हाईलाइट करने के लिए ऐसा किया।
खुद को बताता है मंडल अध्यक्ष..
अनिरुद्ध एक्स के बीआइओ में खुद को भाजपा (बीजेवाईएम) का खुद को मंडल अध्यक्ष भी बताता है। एबीवीपी का पूर्व सह मंत्री भी बताता है।
पूर्व में मिल चुकी हैं धमकी…
योगी आदित्यनाथ को पूर्व में भी धमकी मिल चुकी है। सभी मामलों में पुलिस आरोपितों को गिरफ़्तार कर चुकी है।