खौफ में लोग, छानबीन में जुटी पुलिस, महकमें में भी खलबली
लखनऊः आगरा एयरपोर्ट और कैंट रेलवे स्टेशन को बुधवार शाम आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरे संदेश ने लोगों को सकते में डाल दिया। खबर की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट और स्टेशन पर यात्रियों के साथ स्टाफ़ खौफ में आ गया।
पुलिस महानिदेशक के कक्ष में धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद प्रदेश पुलिस हरकत में आ गई। इस मामले में शाहगंज थाने में अज्ञात के ख़िलाफ़ एफ़आइआर दर्ज हुई है, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। धमकी के बाद आगरा एयरपोर्ट और कैंट स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।