पूरे गांव के लिए एक बड़ा आघात बनकर सामने आई यह घटना
गोंडा,संवाददाता : बहराइच मार्ग पर स्थित विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। बारात के लिए गोंडा जा रहे तीन युवक एक बाइक पर सवार थे, जिनमें से दूल्हे के भाई टिंकू सिंह और उसके दो अन्य साथी बबलू सिंह (25 वर्ष) और सनी सिंह (23 वर्ष) शामिल थे। इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी, जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही पीछे से आ रहे अन्य बाराती जब सड़क पर पड़े तीनों युवकों को देखे, तो उन्होंने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से तीनों को गोंडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह हादसा गांव मोकला (बहराइच) के रहने वाले टिंकू सिंह के बड़े भाई की शादी के दौरान हुआ था। पूरे गांव में इस दुखद घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई। जहां एक ओर शादी की खुशियां थी, वहीं दूसरी ओर तीन युवकों की मौत ने हर किसी को गहरे सदमे में डाल दिया। मृतकों के चाचा ने बताया कि टिंकू, बबलू और सनी बाइक पर सवार होकर गोंडा बारात जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना गांव में फैलते ही हर कोई दुखी हो गया। परिवार और गांव के लोग शवों के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे हैं। यह घटना पूरे गांव के लिए एक बड़ा आघात बनकर सामने आई है, और हर कोई शोक व्यक्त करने के लिए परिवार के पास पहुंच रहा है।