बाहर से लिखी जा रही दवाई, डिप्टी सीएम का भी खौफ नहीं
रायबरेलीः धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक मरीजों को खुलेआम लूट रहे हैं। सीएचसी में उपचार करवाने आने पर यहां पर वगैर बाहर की दवाएं लिखे मरीज को हाथ नही लगाया जाता है।जिससे सीरियस मरीज के तीमारदार तक के जेब में म डाका डाला जा रहा है। शिकायत करने के बावजूद सीएमओ के द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिल के अन्तर्गत जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लखनऊ से प्रयागराजएनएच मार्ग से महज डेड़ सौ मीटर पर पड़ता है।जिस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीज का उपचार हेतु बाहर से दवाओं के लिए लिखी गई पर्चियां वायरल हो गईं।जिसमें सरेआम बाहर की दवाएं लिखी गई है, जिसमें वायरल पर्चियों में जगतपुर के करनबहादुर सिंह की एक पर्ची है, जिन्होने बताया कि और तो और ग्लूकोज की डीएनएस की बोतल तक बाहर से मंगवाकर चढ़वाया गया है।हलाकि यहां के चिकित्सक तो छोड़ों महिलाओं के प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती से लेकर उनके प्रसव होने तक चार्ज वसूला जाता है। महिला स्टाप नर्स के द्वारा 14सौ रूपए से लेकर दो हजार तक ;दाई पांच सौ रूपए से हजार रूपए तक सरेआम वसूली कर रहे है।जहां पर आने के बाद प्राइवेट अस्पताल में तो रेट निर्धारित होता है लेकिन यहां पर कोई रेट तक निर्धारित नही है।यहां के अधीक्षक तक आंखो में पट्टी बांधकर लूट की छूट दे रखा है षिकायत बावजूद कोई कार्रवाई नही किया गया।यहां तक की सीएमओ को सूचना दिया गया लेकिन वहां से कोई टीम जांच करने तक नही पहुंची।उधर सीएमओ ने बताया कि सूचना मिली है। एसीएमओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित करके जांच के बाद आगे की कार्रवाई किया जाएगा।