इस हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत
उन्नाव,संवाददाता : जिले में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। शादी समारोह में खाना बनाने गए हलवाइयों में से एक की तबियत बिगड़ने पर, उसे दवा दिलाने जा रहे दो बाइक सवार पांच हलवाइयों को डंपर ने रौंद दिया। इस हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रात के समय हुआ, जब हलवाइयों का समूह शादी समारोह में खाना बनाने गया था। एक हलवाई की तबियत खराब हो गई थी, और उसे दवा दिलाने के लिए बाइक से जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें रौंद दिया।
हादसे में दो सगे भाई आदिल खान और अरबाज खान, और उनका मौसेरा भाई सरफराज खान की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से डंपर की पहचान करने में जुटी है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद अज्ञात वाहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।