पत्नी ने सरकारी नौकरी मिलने के बाद पति का साथ छोड़ प्रेमी के साथ रहने की घटना
बहराइच,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने सरकारी नौकरी मिलने के बाद अपने पति का साथ छोड़कर प्रेमी के साथ रहने का फैसला किया। यह मामला अब पारिवारिक न्यायालय तक पहुंच गया है। बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी पंकज कुमार ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2018 में उनकी शादी हुई थी। शादी के बाद पत्नी ने पढ़ाई करने की इच्छा जाहिर की, और पंकज ने अपनी सीमित आय के बावजूद उसे लखनऊ के एक नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम कोर्स में दाखिला दिलवाया। पंकज ने करीब 6 लाख रुपये खर्च करके पत्नी को नर्सिंग कोर्स पूरा कराया। वर्ष 2021 में पत्नी को एक बेटी हुई, लेकिन कोर्स के दौरान वह अपने सहपाठी लड़के से प्रेम संबंध में फंस गई। पंकज ने बताया कि पढ़ाई के दौरान पत्नी का प्रेम प्रसंग बढ़ने लगा, और अब वह अपने प्रेमी के साथ रह रही है। पंकज ने आरोप लगाया कि पत्नी अब घर वापस आने से इनकार कर चुकी है और उनकी बेटी भी उसके पास है। अब यह मामला पारिवारिक न्यायालय में पहुंच गया है, और पंकज को अपनी पत्नी से न्याय की उम्मीद है। वह अब दर-दर की ठोकरें खा रहा है और अपनी बेटी की कस्टडी की मांग कर रहा है।