इसी ट्रिक से जालसाजों ने सौ लोगों से दो करोड़ से अधिक की धनराशि ठगी
लखनऊ,संवाददाता : रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में जालसाजों ने ठगी का ऐसा जाल बिझाया कि उसमें सौ से अधिक लोग फंस गए। लोगों से दो करोड़ से अधिक की ठगी कर जालसाज आसानी से फरार भी हो गए, पुलिस को भी घटना की भनक तक न लगी। जालसाज़ों ने ठगी के शिकार लोगों को एक-एक बैग देते हुए कहा कि इसमें पैसे रखने के बाद 41 दिन के भीतर ही धनराशि तीन गुना हो जाएगी। 41 दिन के पहले बैग न खोलने की हिदायत दी। साथ ही यह भी बताया कि समयावधि के पहले बैग खोलने पर पैसे तीन गुना नहीं होंगे। भोले भाले लोग जालसाज़ों के बातों में आ गए। 41 दिनों तक बेसब्री से इंतजार किया। इसके बाद बैग खोला तो सभी के होश उड़ गए। सभी बैगों में रद्दी निकली। गाढ़ी कमाई पर डाका पड़ते देख कई के होश पाख्ता हो गए। उधर रामपुर मथुरा थाने की पुलिस का कहना है कि मामला तो संज्ञान में आया है, लेकिन अभी तक तहरीर नहीं मिली है, मिलने पर मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई करेंगे।
इनसे हुई ठगी
कामिनी देवी से आठ लाख, रामपाल से दो लाख, श्याम से 6.75 लाख, अंसुल से चार लाख, राजेश यादव से सात लाख, हरिश्चंद्र से 9.50 लाख रुपए समेत अन्य लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका पड़ गया।
पैसे की जगह रख दी रद्दी
जालसाजों ने भुक्तभोगियों से लाखों रुपए लेकर फ़िल्मी स्टाइल में उन्हें बैग में रखने का नाटक किया, बैग में रुपए न रख रद्दी रख दी और बैग बंद कर पीड़ितों को बता दिया कि बैग 41 दिन बाद खोलना।