अलमारी में रिवाल्वर रखते वक्त हुआ हादसा
मुंबईः सुपरस्टार गोविंदा रील लाइफ में तो गोली लगने से तमाम बार बचे, लेकिन मुंबई स्थित घर के अलमारी में रिवाल्वर रखते वक्त वह गोली लगने से हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोविंदा के मैनेजर का कहना है कि उनकी हालत ख़तरे से बाहर है, पैर में घुटने के पास गोली लगने से वह घायल हो गए हैं। दरअसल लोड रिवाल्वर को अलमारी में रखते वक्त वह अचानक फ़र्श पर गिर गई और गोलीचल गई, गोविंदा जब तक कुछ समझते गोली घुटने के पास धंस गई। स्टाफ़ ने लहुलुहान हालत में उन्हें अस्पताल पहुँचाया, जहां इलाज चल रहा है।
बोले गोविंदा अब मैं ठीक :गोविंदा ने अस्पताल से सोशल मीडिया पर एक आडियों संदेश जारी कर कहा गोली निकाल दी गई है, अब मैं ठीक हूं। वह मंगलवार सुबह कोलकाता पत्नी के पास जाने की लिए निकलने वाले थे, तभी यह हादसा हुआ।
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए हैं गोविंदा :
अभिनेता एवं पूर्व सांसद गोविंदा (60) अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए हैं।गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि अभिनेता कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उनकी रिवॉल्वर उनके हाथ से गिर गई और हड़बड़ी में गलती से गोली चल गई। घटना के समय उनकी पत्नी सुनीता आहूजा कोलकाता में थीं।
पुलिंस में शिकायत नहीं :
पुलिस ने बताया कि उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। गोविंदा को उनके घर के पास क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद वह घर वापस जाने की तैयारी में हैं।