मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे को संज्ञान में लेते हुए मृतकों के प्रति व्यक्त की संवेदनाएं
मथुरा : मथुरा जनपद के कोसी कलां थानाक्षेत्र अंतर्गत शेरगढ़ रोड पर एक भयानक सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार वैन बिजली के खम्भे से टकरा गई। इस दुर्घटना में दो महिलाओं और 2 बच्चियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, वैन में सवार पांच मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए है। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे को संज्ञान में लेते हुए एक्स पर मृतकों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की है।
इस तरह हुआ हादसा
वैन अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकरा गई। वैन में करीब 25 लोग सवार थे। ये सभी बिहार से पलवर मजदूरी करने जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, खम्भे से टकराने के बाद वैन में करंट उतर आया। इसके भयभीत लोग जान बचकर इधर-उधर भागने लगे। करंट से बचने के लिए वैन चालक ने गाड़ी अचानक से बैक की तो सड़क पर गिर चुके लोग वैन के पहिए के नीचे आ गए। इस हादसे में बिहार के गया निवासी गौरी देवी (35) बेटी कोमल, कुंती देवी (30) और कुंती की बेटी प्रियंका (2) गंभीर रुप से जख्मी हो गई।ईंट भट्टा पर काम करने के लिए सभी लोग बिहार के गया से ट्रेन से अलीगढ़ पहुंचे थे। इसके बाद उनको पिकअप के जरिए मथुरा के कोसी में बने ईंट भट्टा पर ले जाया जा रहा था।