हत्यारों को गिरफ्तार करने और उनके परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई
रायबरेली, संवाददाता : लेखपाल मनीष कश्यप की निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में बुधवार की शाम को तहसील में तैनात लेखपालों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च के दौरान लेखपालों ने प्रशासन और सरकार से मनीष कश्यप के हत्यारों को गिरफ्तार करने और उनके परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। लेखपाल संघ के तहसील महामंत्री उमाकांत तिवारी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल रहे लेखपालों ने कहा कि मनीष कश्यप की हत्या से लेखपालों में आक्रोश है। घटना से आक्रोशित लेखपालों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने सरकार से घटना की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। लेखपालों ने हाथों में कैंडल लेकर पूरे तहसील परिसर का भ्रमण किया मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कैंडल मार्च में लेखपाल प्रियम पाण्डेय, आलोक सिंह, आनंद कुमार, जितेंद्र सिंह, दीपक, दिलीप, आशीष, मनमोहन पांडेय, उमाकांत तिवारी, अजीत, राजकुमार, मंजू आदि मौजूद रहे।