अधिकारियों ने लंबे समय से संगठन से नहीं की वार्ता
बाराबंकी,संवाददाता : हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम प्रदेश व्यापी धरना देने के लिए बाध्य होंगे। यह बात जिले के फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में धरना दे रहे कर्मचारियों ने कही। बोले कि इस एक दिवसीय धरना का उद्देश्य हमारी 24 सूत्री मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करना था। वर्तमान में संवर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा फार्मासिस्टों को उनका हक नहीं मिल रहा है। वेतनमान, पद योग्यता, कार्य दायित्व और उच्च पदों पर नियुक्तियों में पारदर्शिता का अभाव है। हमारी 24 सूत्री मांगों में पदनाम परिवर्तन, औषधियों का नुस्खा लिखने का अधिकार और पदों की सृजन प्रक्रिया में संशोधन प्रमुख है। इसके साथ ही उन्होंने अपने संवर्ग की लंबित अन्य मांगों को शीघ्र पूरा किए जाने की सरकार से अपील की। इसके अतिरिक्त फार्मासिस्टों ने शासन और महानिदेशालय स्तर पर अधिकारियों की उदासीनता पर भी आक्रोश व्यक्त किया। उच्च नेतृत्व द्वारा लंबे समय से संगठन से वार्ता नहीं की जा रही, जिससे समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। इस दौरान प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. उमेश मिश्रा, जिला मंत्री डॉ. कमल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. एस.सी. त्रिपाठी, प्रवक्ता डॉ. राकेश मिवारी, डॉ. इंदल प्रसाद वर्मा, डॉ. राकेश कनौजिया समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।