सोशल मीडिया पर डरावना रोने का विडियो वायरल होने पर दहशत में लोग
लखनऊः लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर अमेठी चर्चा में है। इस बार डरावने विडियो को लेकर सनसनी फैली है। तीन दिनों से लगातार अमेठी के जंगल से महिला के ज़ोर-ज़ोर से रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस पहुँची तो लेकिन रात में जंगल में जाने की हिम्मत नहीं जुटा सकी, जैसी आई थी, वैसे ही वापस लौट गई।
सोशल मीडिया पर महिला के रोने का विडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने गुरुवार को दोबारा जंगल जाकर जाँच की बात कही है। हम अपने पाठक़ों को किसी भी अंध विश्वास में न फँसने का आग्रह कर रहे हैं। इसीलिए महिला का रोते हुए विडियो होते भी नहीं दिखा रहे। साक्ष्य के तौर पर सिर्फ़ फ़ोटो दे रहे हैं।