विकास योजनाओं और कानून व्यवस्था की स्थिति की करेंगे समीक्षा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 नवंबर को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। यह दौरा यूपी की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के मतदान के दिन निर्धारित है। इस दौरान सीएम योगी रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे और रामनगरी में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। साथ ही, वह अयोध्या में कानून व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा करेंगे।
सीएम योगी के दौरे के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी
सीएम योगी के दौरे के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 20 नवंबर को होने वाली सीएम योगी की अयोध्या यात्रा के दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
चुनाव प्रचार समाप्त, अब अयोध्या में रहेंगे सीएम योगी
बता दें कि 20 नवंबर को यूपी की नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान होगा। इस उपचुनाव के लिए सीएम योगी ने जोरदार चुनाव प्रचार किया है, जो अब समाप्त हो चुका है। 23 नवंबर को इन सीटों के परिणाम घोषित किए जाएंगे।
रामलला के दर्शन और हनुमानगढ़ी में माथा टेकेंगे सीएम
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामजन्मभूमि में रामलला के दर्शन करने के बाद हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला के दरबार में भी माथा टेकेंगे। इस दौरान वह अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और स्थानीय कानून व्यवस्था पर बैठक भी करेंगे।
मुख्यमंत्री की यात्रा पर प्रशासन की पूरी नजर
सीएम योगी की यात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं पर पूरी तरह ध्यान दिया है। उनके दौरे को लेकर अयोध्या में सभी सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।