पुलिस अधिकारियों को रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक थानों, चौकियों और पिकेट्स की चेकिंग के दिए गए थे निर्देश
कुशीनगर : जिले में एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करते हुए सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। इनमें तीन उपनिरीक्षक, तीन कांस्टेबल और एक आरक्षी चालक शामिल हैं। जिन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई, वे तरयासुजान, अहिरौली बाजार, नेबुआ नौरंगिया और तमकुहीराज थानों में तैनात थे। लाइन हाजिर किए गए कर्मियों में शामिल हैं। इनमें तरयासुजान थाना के उपनिरीक्षक मेराज अहमद और कांस्टेबल श्रीकृष्ण मौर्या, अहिरौली बाजार थाना के उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम पांडेय, नेबुआ नौरंगिया थाना के उपनिरीक्षक आशुतोष जायसवाल, तमकुहीराज थाना: आरक्षी चालक गुलाम, कांस्टेबल दिव्यमान यादव और विनोद यादव।
SP के निर्देश पर कर रहे थे हीला हवाली
एसपी कुशीनगर ने हाल ही में पुलिस अधिकारियों को रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक थानों, चौकियों और पिकेट्स की चेकिंग के निर्देश दिए थे। चेकिंग के दौरान यह देखा जाना था कि पिकेट पर कर्मचारी मौजूद हैं या नहीं। हथियारों की साफ-सफाई सही है या नहीं। सीसीटीवी और ड्यूटी रजिस्टर की स्थिति कैसी है। कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है या नहीं। इन निर्देशों के बाद जांच में लापरवाही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी ने सभी थानों को एक सप्ताह के भीतर चेकिंग पूरी करने के निर्देश दिए हैं।